हाई इंड इटालियन फैशन ब्रांड Gucci दुनिया की पहली मेजर फैशन ब्रांड बन गई है जिसने अब क्रिप्टोकरेंसी के रूप में भी भुगतान स्वीकार करना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपार्ट्स के अनुसार फैशन ब्रांड Gucci ने बोर्ड एप याट क्लब से संबंध एनएफटी ApeCoin (APE) से भुगतान स्वीकारना शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि कंपनी ने इस फैसले की घोषणा पिछले हफ्ते की। Gucci के पांच महीने पुरानी क्रिप्टोकरेंसी ApeCoin से भुगतान स्वीकार करने के फैसले से इस एनएफटी को किप्टो मार्केट में एक्सपोजर मिलने की उम्मीद बढ़ी है।
बता दें कि दुनिया की प्रमुख फैशन ब्रांड Gucci ने क्रिप्टोकरेंसी के रूप में भुगतान स्वीकार करने का फैसला ऐसे समय पर लिया है जब क्रिप्टोकरेंसी का बाजार मंदी के दौरान से गुजर रहा है। सभी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी जैसे बिटकॉइन, इथेरियम और डॉजकॉइन में पिछले कुछ महीनों में बड़ी गिरावट देखी गई है।