Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 25 Jul 2023 7:02 pm IST

बिज़नेस

पिछले तीन वित्तीय वर्षों में आयकर छापेमारी और संपत्ति जब्ती में इजाफा, सरकार ने सदन में रखे आंकड़े


संसद में मंगलवार को सरकार की ओर से पेश आंकड़ों के अनुसार पिछले तीन वित्त वर्ष में आयकर विभाग की ओर से जिन समूहों की तलाशी ली गई है उनकी संख्या बढ़ गई है। इसके कारण संपत्तियों की जब्ती में वृद्धि दर्ज की गई है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कर विभाग ने कुल 741 समूहों पर छापे मारे और 1,765.56 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की। इसी तरह, वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान आयकर विभाग की ओर से 686 समूहों की तलाशी ली गई और 1,159.56  करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई। इससे पहले 2020-21 में 569 समूहों पर छापे मारे गए और 880.83 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई।