शेयर बाजार की मंगलवार को स्थिर शुरुआत हुई है। जहां सेंसेक्स अपने पुराने बंद के मुकाबले आज 47.94 अंकों की बढ़त के साथ 66,071 के आंकड़े पर खुला। वहीं निफ्टी भी आज 8.30 अंकों की बढ़त लेकर 19,682 पर खुला। हालांकि, इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। बाजार खुलने के बाद एक डॉलर के मुकाबले रुपया 83.19 के आंकड़े पर पहुंच गया, जो कि कल बाजार बंद होने के वक्त के 83.15 रुपये प्रति डॉलर से नीचे है। वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुझानों से प्रभावित होकर भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को थोड़े बदलाव के साथ खुला। अमेरिकी शेयर बाजार के सकारात्मक प्रदर्शन के बावजूद, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में शुरुआती कारोबार में गिरावट के संकेत मिले। इस बीच आयशर मोटर्स और टाटा स्टील जैसे कुछ शेयरों में बढ़त देखी गई, एशियन पेंट्स और टीसीएस सहित अन्य शेयरों में गिरावट देखी गई। बाजार विश्लेषकों का अनुमान है कि तेल की बढ़ती कीमतों के आर्थिक विकास पर असर पड़ने की चिंताओं के कारण अस्थिरता जारी रहेगी।