Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 26 Dec 2022 3:38 pm IST

बिज़नेस

5जी से नए युग की शुरुआत, आसान होगा जीवन, 4जी के मुकाबले 10 गुना ज्यादा स्पीड


देश में इस साल अक्तूबर में 5जी की शुरुआत हुई। 5जी न सिर्फ एक नए युग की शुरुआत है बल्कि इससे जीवन काफी आसान हो जाएगा। 4जी के मुकाबले इसकी स्पीड 10 गुना ज्यादा है। इसके जरिये सिर्फ 20 सेकंड में एक फिल्म डाउनलोड कर सकते हैं। 5जी की मदद से दूर बैठे कई उपकरणों को कंट्रोल किया जा सकता है। जिन ड्राइवरलेस कारों को भविष्य में बड़ी उम्मीद से देखा जा रहा है, उनका संचालन 5जी से ही संभव है।

सूचना मंत्रालय के मुताबिक, 2035 तक देश की जीडीपी में 5जी का योगदान 450 अरब डॉलर तक होगा।एरिक्सन कंज्यूमर लैब के मुताबिक, भारत में करीब 10 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता ऐसे हैं, जो 5जी से जुड़ने के लिए तैयार हैं। इन उपभोक्ताओं के पास 5जी रेडी स्मार्टफोन हैं।