Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 24 Jul 2023 11:23 am IST

बिज़नेस

बायजू ने बंगलुरु स्थित अपने दो दफ्तर खाली किए, रिपोर्ट्स में दावा- खर्च घटाने के लिए लिया गया फैसला


एडटेक कंपनी बायजू ने फंडिंग में देरी के बीच लागत में कटौती और लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए बेंगलुरु में अपने सबसे बड़े दफ्तर को खाली कर दिया है। बेंगलुरु में बायजू के तीन ऑफिस हैं। 5.58 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैले कल्याणी टेक पार्क स्थित दफ्त को खाली करा लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि संकटग्रस्त एडटेक ने प्रेस्टीज टेक पार्क में स्थित एक अन्य कार्यालय का भी एक हिस्सा छोड़ दिया है।
कंपनी ने इमारत की नौ में से दो मंजिलों को खाली कर दिया है। कंपनी ने कथित तौर पर कर्मचारियों को 23 जुलाई से अपने अन्य परिसरों से या अपने घरों से से काम करने को कहा है। बायजू के पास अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए देश भर में 3 लाख वर्ग फुट से अधिक किराए की जगह है। कार्यालय स्थान में विस्तार और कमी कामकाजी नीतियों और व्यावसायिक प्राथमिकताओं में बदलाव पर आधारित है, जो बहुत नियमित हैं और इसका उद्देश्य परिचालन क्षमता को बढ़ावा देना है।