पिछले दो साल से 2000 रुपये मूल्य के करेंसी नोट की छपाई नहीं की जा रही है. वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सोमवार को लोकसभा में इसकी जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया है कि 30 मार्च, 2018 तक सर्कुलेशन में 2000 रुपये के 3 अरब 36 करोड़ 20 लाख नोट थे. 26 फरवरी, 2021 को 2000 रुपये के 2 करोड़ 49 करोड़ 90 लाख नोट सर्कुलेशन में थे.
उन्होंने यह भी कहा है कि जनता की लेनदेन मांग को पूरा करने के लिए आवश्यक मूल्य के नोटों की आपूर्ति बनाए रखने के लिए सरकार द्वारा आरबीआई की सलाह पर किसी विशेष मूल्य के नोट की छपाई से संबंधित निर्णय लिया जाता है और यह बताया कि 2019-20 और 2020-21 के दौरान 2000 रुपये के बैंक नोट के लिए छपाई से संबंधित कोई आदेश सरकार की ओर से जारी नहीं किया गया है.