Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 7 Aug 2023 6:48 pm IST

बिज़नेस

सोना 100 रुपये कमजोर हुआ, चांदी 200 रुपये लुढ़की



कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 100 रुपये टूटकर  60,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।    इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी भी 200 रुपये की गिरावट के साथ 74,800 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी की कीमत गिरावट के साथ क्रमश: 1,938 डॉलर प्रति औंस और 23.50 डॉलर प्रति औंस रह गई।


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि डॉलर सूचकांक में मजबूती के कारण सोने में गिरावट का रुख रहा और एफओएमसी के एक सदस्य की तीखी टिप्पणी से लगता है कि ब्याज दरों में अतिरिक्त वृद्धि संभव है।