Read in App


• Fri, 22 Sep 2023 5:12 pm IST

बिज़नेस

वित्त मंत्रालय ने आरबीआई के आंकड़ों को किया खारिज, कहा- घरेलू बचत में कोई गिरावट नहीं


वित्त मंत्रालय ने घरेलू बचत में गिरावट को लेकर हो रही आलोचनाओं को सिरे से खारिज कर दिया है। इसने कहा, लोग अब दूसरे वित्तीय उत्पादों में निवेश कर रहे हैं। ऐसे में इस गिरावट से कोई संकट पैदा होनेवाला नहीं है। मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर कहा, घरेलू बचत में पिछले कई दशकों में आई सबसे बड़ी गिरावट और इसका अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव का बयान पूरी तरह से गलत है।मंत्रालय के मुताबिक, ग्राहकों का रुझान अब विभिन्न वित्तीय उत्पादों की ओर है। इससे घरेलू बचत कम हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक के बुलेटिन में कहा गया है कि शुद्ध घरेलू बचत वित्त वर्ष 2022-23 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 5.1 फीसदी रही, जो पिछले 47 वर्षों का निचला स्तर है। साथ ही, परिवारों की सालाना वित्तीय देनदारी बढ़कर 5.8 फीसदी हो गई जो 2021-22 में 3.8 फीसदी थी।