शोएब ज़ैद द्वारा स्थापित ' Zaid Designer ' फैशन डिजाइनर स्टूडियो राजधानी देहरादून के जीएमएस रोड़ पर स्थित है और किसी पहचान का मोहताज नहीं है । यहां पिछले लगभग १३ वर्षों से सेवाएं प्रदान कर रहे इस डिजाइनर स्टूडियो ने फैशन के क्षेत्र में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा । शोएब ने देहरादून के एक प्रसिद्ध फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट से २ वर्षों का कोर्स करने के बाद इटली के एक संस्थान से ३ वर्ष तक डिस्टेंस एजुकेशन के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया । व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए उन्होंने लगभग दस वर्षों तक नोकरी की और फिर कहीं जाकर अपना डिज़ाइनर स्टूडियो स्थापित किया ।
ज़ैद की सबसे बड़ी विशेषता जो उन्हें औरों से अलग बनाती है वो ये है कि अपने ग्राहकों से सुकून और आत्मीयता से बातचीत करने के लिए इन्होंने जानबूझ कर अपना स्टूडियो 1st floor पर बनाया है जहां पर शहर की व्यस्ततम रोड़ होने पर भी सड़क का कोलाहल स्टूडियो के भीतर वार्तालाप और डिजाइन की सृजनात्मकता को प्रभावित नहीं करता । यही कारण है कि आज उनके बनाए डिज़ाइन आमो ख़ास सबकी पसंद बने हैं । विभिन्न शुभ अवसरों एवम त्योहारों के लिए ज़ैद अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर रहा है जैसे शादी ब्याह आदि के अवसर पर हल्दी, रिसेप्शन के लिए फैमिली की पसंद को ध्यान में रख कर कपड़े डिज़ाइन किए जाते हैं । अलग अलग त्योहारों के अवसर पर मौसम के हिसाब से डिजाइनिंग की जाती है जैसे रक्षा बंधन गर्मी में आता है तो हल्के प्रिंट का और दीपावली के लिए चमकदार प्रिंटेड डिज़ाइन जैकेट के साथ बनाए जाते हैं । कहने का आशय यह है कि ज़ैद डिज़ाइनर स्टूडियो ग्राहकों की पसंद और फैशन की सभी बारीकियों को ध्यान में रखकर वस्त्र डिज़ाइन करता है ।
ज़ैद सन् 1997 से लेकर आजतक देहरादून में 30 से अधिक फैशन शो करा चुका है । सन् 2001 में ज़ैद ने खादी ग्रामोद्योग के लिए वस्त्र डिज़ाइन किए थे जोकि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है । ज़ैद ने आईएमए ब्लड बैंक के साथ भी फैशन शो किया था जिसमें ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए सहायता राशि एकत्रित की गई थी । कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान मिशन हौसला के जरिए पुलिस फोर्स के साथ मिलकर पीड़ितों की यथासंभव सहायता की थी ।
सन् 2017 में शोएब ज़ैद को उत्तराखंड अचीवर अवार्ड - यूथ आइकन इन फैशन डिजाइनिंग से भी नवाज़ा जा चुका है जोकि उनकी सफलता की कहानी को खुद बयां करता है ।