Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Jul 2023 11:12 am IST

बिज़नेस

बाजार में तेजी: एक साल में 2.5 करोड़ बढ़े पंजीकृत निवेशक; अप्रैल को छोड़कर हर माह 20 लाख की वृद्धि


एक ओर जहां भारतीय शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया है, वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में पंजीकृत निवेशकों की संख्या भी 13.45 करोड़ के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। पिछले साल जुलाई से इस साल अब तक 2.5 करोड़ निवेशक खाते बढ़े हैं। इस साल अप्रैल को छोड़ दें तो हर महीने 20 लाख से ज्यादा खाते खुले हैं। कुल खातों की संख्या अप्रैल 2020 में 4.98 करोड़ थी जो अब 13 करोड़ के पार है। यानी तीन वर्षों में करीब ढाई गुना की बढ़त हुई है। इसी अवधि में बीएसई सेंसेक्स भी 26 हजार से करीब ढाई गुना बढ़कर 64 हजार के पार पहुंच गया है।


22 साल लगे एक करोड़ होने में
बीएसई की शुरुआत 1986 में हुई थी। पहला एक करोड़ खाता का आंकड़ा छूने में 22 साल लगे। 2008 में एक करोड़ का आंकड़ा पहुंचा था। उसके बाद इसमें 14 साल में 11 गुना से ज्यादा की बढ़त आई है।

एक साल में सेंसेक्स का 20 फीसदी का फायदा
एक साल में सेंसेक्स ने 20 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले साल जून में यह 53,177 पर था जो अब 64 हजार के पार है। पिछले साल जून से अब तक म्यूचुअल फंड ने बाजार में 1.26 लाख करोड़ का निवेश किया जबकि विदेशी निवेशकों ने 1.1 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है।