पूरी दुनिया के बाजार पर फेड के फैसले का असर दिख रहा है। घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 419 अंक गिरकर 59.037 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 110 अंक लुढ़ककर 17608 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और आईटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दिख रही है।
अमेरिका में फेड की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद वहां के बाजार को झटका लगा है। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी का एलान किया है। ब्याज दरों को बढ़ाकर 3.2 फीसदी कर दिया गया है। इसे बाजार में भारती गिरावट दर्ज की गई और बाजार दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ। डाऊ जोंस 522 अंक गिरकर 30184 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक 205 अंक टूटकर 11,220 अंकों पर बंद हुआ। एसएंडपी भी दो प्रतिशत तक टूटा है। एशियाई बाजारों में भी गिरावट दिख रही है। एजीएक्स निफ्टी करीब 130 अंक लुढ़क कर 17600 पर पहुंच गया।