Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Sep 2023 3:16 pm IST

बिज़नेस

झटका: पीएमएलए कोर्ट से जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल की याचिका खारिज, इन मांगों को ठुकराया


मुंबई की एक विशेष अदालत से जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को करारा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपने निजी चिकित्सक से नियमित स्वास्थ्य जांच कराने और जेल के अंदर घर का बना खाना मुहैया कराने की मांग की थी। हालांकि, विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे ने उनके स्वास्थ्य को देखते हुए जेल के अंदर उचित बिस्तर मुहैया कराने की उनकी याचिका स्वीकार कर ली।दरअसल, गोयल कैनरा बैंक में 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी से संबंधित धनशोधन मामले में आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। विशेष न्यायाधीश ने उनकी दलीलों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि जेल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) प्रतिदिन आरोपी की गहन जांच करेंगे। यदि कोई दिक्कत हुई तो तत्काल कदम उठाए जाएंगे।